अमेरिकी शख्स ने 62 दिन बाद जीती कोविड-19 से जंग तो अस्पताल ने किया 1.1 मिलियन डॉलर का भुगतान
मिशेल ने कहा, ''मेरी जान बचाने के लिए 1 मिलियन रुपये लग गए और हां मैं यह भी कहूंगा कि पैसा सही तरह से खर्च किया गया है. हालांकि, मैं जानता हूं कि ऐसा कहने वाला शायद मैं ही एक हूं''.
अमेरिका (America) में कोविड-19 (COIVD-19) से जंग लड़कर जीतने वाले एक 70 साल के बुजुर्ग को अस्पताल द्वारा 1.1 मिलियन राशि का भुगतान किया गया है. सिएटल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 70 वर्षीय अमेरिकी व्यक्ति कोविड-19 से लगभग मर चुका था और अस्पताल ने उसके खर्चों के लिए 1.1 मिलियन की राशि का भुगतान किया है.
4 मार्च को मिशेल फ्लोर को नॉर्थवेस्टर्न सिटी के अस्पताल में भर्ती किया गया था और वह लगभग 62 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा. इस दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब वह मरने वाला था और नर्स की मदद से उसने अपनी पत्नी और बच्चों को आखिरी बार फोन के जरिए गुडबाय कहा था.
हालांकि, वह 5 मई को कोविड-19 से पूरी तरह से ठीक हो गया. इसके बाद अस्पताल द्वारा मिशेल को 181 पेज का बिल सौंपा गया. मिशेल का बिल 1,122,501.4 डॉलर का है. इसमें हर दिन का इंटेसिव केयर रूम का 9,736 डॉलर, कम से कम 409,000 डॉलर 42 दिन तक स्टर्ली रूम में रहने का खर्च, 82,000 डॉलर 29 दिनों तक वेंटिलेटर का इस्तेमाल करने और दो दिन तक लगभग मरने की स्थिति में रहने का 100,000 डॉलर खर्च शामिल है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
रिपोर्ट के मुताबिक, मिशेल के पास सरकारी इंशोरेंस प्रोग्राम है और इस वजह से उसे अपनी जेब से बिल नहीं भरना पड़ा. उन्होंने टाइम्स से बात करते हुए कहा, ''मेरी जान बचाने के लिए 1 मिलियन रुपये लग गए और हां मैं यह भी कहूंगा कि पैसा सही तरह से खर्च किया गया है. हालांकि, मैं जानता हूं कि ऐसा कहने वाला शायद मैं ही एक हूं''.
अमेरिकी अर्थव्यवस्था को कोरोनोवायरस शटडाउन के माध्यम से बचाए रखने के लिए कांग्रेस द्वारा अपनाई गई एक विशाल योजना में COVID-19 रोगियों का इलाज करने वाले अस्पतालों और निजी बीमा कंपनियों को मुआवजा देने के लिए 100 मिलियन डॉलर का बजट शामिल है.