Breaking News

Coronavirus के वैश्विक मामले 75 लाख के पार, मरने वालों की संख्या 4.2 लाख के करीब

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 75 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4.2 लाख के करीब है।

Coronavirus Researchers Using AI to Predict Virus Spread | Time

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 75 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4.2 लाख के करीब है। शुक्रवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 75,00,777 थी, जबकि मौतों की संख्या 4,20,993 हो गई थी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपनी ताजा जानकारी में यह खुलासा किया है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में अब भी सबसे अधिक 20,22,488 मामलों और 1,13,803 लोगों की मृत्यु के साथ अमेरिका शीर्ष पर बना हुआ है। मामलों के संदर्भ में ब्राजील 8,02,828 संक्रमणों की संख्या के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों में इसके बाद रूस (5,01,800), भारत (2,97535), यूके (2,92,860), स्पेन (2,42,707), इटली (2,36,142), पेरू (2,14,788), फ्रांस (1,92,493), जर्मनी (1,86,691), ईरान (1,80,156), तुर्की (1,74,023), चिली (1,54,092), मैक्सिको (1,33,974), पाकिस्तान (1,25,933) और सऊदी अरब (1,16,021) हैं।
वहीं इस घातक वायरस से मौतों की बात करें तो अमेरिका 41,364 के साथ पहले नंबर पर है और इसके बाद ब्रिटेन है। 10,000 से अधिक मौत वाले अन्य देशों में ब्राजील (40,919), इटली (34,167), फ्रांस (29,349), स्पेन (27,136) और मैक्सिको (15,944) हैं।
बता दें कि भारत में 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के नए मामले आने और कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों के आंकड़े रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 396 लोगों की जान गई है जो एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 8498 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 10956 नए केस आए हैं जो एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं। अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 297535 हो गया है।
हालांकि भारत में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में 6165 लोग ठीक हुए हैं। देश के कुल 297535 कोरोना वायरस मामलों में 147194 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 49 प्रतिशत को पार कर चुका है।
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();