Breaking News

Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan, मजदूरों की रोज होगी 202 रुपए की कमाई, कराए जाएंगे ये काम

लॉकडाउन में इन प्रवासी मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है. इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार आज गरीब कल्याण रोजगार अभियान को लांच किया है. इस अभियान के तहत 125 दिनों तक मजदूरों को अलग अलग कामों में रोजगार मुहैया कराया जाएगा.

बिहार, बंगाल के प्रवासी मजदूर यूपी ...
 
कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग शहरों से लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने अपने घरों को लौट चुके हैं. लॉकडाउन में इन प्रवासी मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है. इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार आज गरीब कल्याण रोजगार अभियान (Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan) को लांच किया है. इस अभियान के तहत 125 दिनों तक मजदूरों को अलग अलग कामों में रोजगार मुहैया कराया जाएगा. गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कुल 125 दिनों का काम चलेगा. इसमें रोज की मजदूरी मनरेगा की मजदूरी के हिसाब से ही दी जाएगी. इस लिहाज से एक कामगार को रोज 202 रुपये मिलेंगे.

125 दिनों के लिए मिलेगा रोजगार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने जानकारी दी है कि योजना की शुरुआत में 125 दिनों तक व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को रोजगार मुहैया कराए जाएंगे. इसके लिए फिलहाल 6 राज्यों के 116 जिलों को चुना गया है. अभियान को कामयाब बनाने के लिए सरकारी तंत्र प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए मिशन मोड में काम करेंगे.

ऐसे की जाएगी मजदूरों की पहचान


जो मजदूर श्रमिक स्पेशल या राज्य सरकार द्वारा अन्य तरीके से गांव वापस भेजे गए हैं, उनके नाम की सूची पहले से ही सरकार के पास है. उसी सूची के आधार पर उन्हें काम दिलवाया जाएगा. जो मजदूर किसी शहर से पलायन कर पैदल या किसी अन्य साधन से अपने गांव पहुंचे हैं, उनकी सूची भी संबंधित जिला के जिलाधिकारी के पास है. हालांकि ऐसे लोगों को अपनाप नाम चेक कर लेना चाहिए. रोजगार अभियान में काम कराने से लेकर मजदूरी के भुगतान का काम, सब राज्य सरकार के अधिकारी ही करेंगे.

इस तरह हुई थी योग दिवस की शुरुआत, जानें इसके बारे में ये खास बातें


इन कामों को करेंगे प्रवासी मजदूर 
>> सामुदायिक स्वच्छता परिसर
>> ग्राम पंचायत भवन
>> फाइनेंस कमीशन फंड के तहत किए जाने वाले काम
>> राष्ट्रीय राजमार्ग के काम
>> जल संरक्षण एवं जल संचयन के काम
>> कुओं का निर्माण
>> पैधरोपण के काम
>> बागवानी के काम
>> आंगनवाड़ी केंद्र के काम
>> प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के काम
>> ग्रामीण सड़क एवं सीमा सड़क के काम
>> भारतीय रेल के तहत आने वाले काम
>> श्यामा प्रसाद मुखर्जी अरबन मिशन
>> भारत नेट के तहत फाइबर ऑप्टिकल केबल बिछाने का काम
>> पीएम कुसुम योजना के काम
>> जल जीवन मिशन के तहत कराए जाने वाले काम
>> प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट
>> कृषि विज्ञान केंद्र के तहत जीवनयापन की ट्रेनिंग
>> जिला खनिज निधि के तहत आने वाले काम
>> सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमैंट के काम
>> फार्म पोंड योजना के काम
>> पशु शेड बनाने का काम
>> भेड़/बकरी के लिए शेड बनवाने का काम
>> मुर्गी पालन के लिए शेड निर्माण
>> केंचुआ खाद यूनिट तैयार कराना

हम नए और खतरनाक स्टेज में हैं , कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर WHO ने कही ये बाते

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();