Breaking News

India: 24 घंटे में 10215 लोग हुए ठीक, रिकवरी रेट वैश्विक दर से आगे होकर 52% के पार



Hyderabad: 2 COVID-19 patients assault doctor after kin dies ...हालांकि देश में कोरोना वायरस के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 10667 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं और कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 343091 हो गया है

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कुछ राहत भरी खबर भी मिल रही है। अब देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस से 10215 लोग ठीक हुए हैं और देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 52.46 प्रतिशत तक पहुंच गया है और इस मामले में भारत की दर विश्व की दर से आगे हो गई है। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अभी 52 प्रतिशत से नीचे है। देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 180012 हो गया है।
हालांकि देश में कोरोना वायरस के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 10667 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं और कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 343091 हो गया है। मौजूदा समय में देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 153178 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर एक्टिव मामलों की संख्या में सिर्फ 72 की बढ़ोतरी हुई है।
देश में कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ने के साथ वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस की वजह से देश में 380 लोगों की जान गई है और मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9900 हो गया है। हालांकि भारत में कोरोना वायरस की मृत्यु दर वैश्विक दर के मुकाबले बहुत कम है। वैश्विक स्तर पर मृत्यु दर लगभग 5.5 प्रतिशत हो चुकी है जबकि भारत में यह दर 2.88 प्रतिशत है।
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();