गुजरात के भूकंप में कच्छ था केंद्र, 2001 की तबाही का मंजर याद कर सहम गए लोग
गुजरात में रात 8.13 बजे भूकंप आया. जिसके बाद लोगों में डर का माहौल बन गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. भूकंप का केंद्र कच्छ में भचाऊ के पास 10 किलोमीटर अंदर रहा है.
गुजरात में महसूस किए भूकंप के झटके
- कच्छ में भचाऊ के पास भूकंप का केंद्र
गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 आंकी गई है. भूकंप का केंद्र कच्छ में भचाऊ के पास रहा है. भूकंप के आने से कई घरों में दरारें तक आ गई हैं. राजकोट से 122 किमी उत्तर-पश्चिम में भूकंप का केंद्र रहा है.